IPL 2024 CSK vs GT - एकतरफा मुकाबले में Chennai Super Kings ने Gujrat Titans को 63 रनों से हराया

IPL 2024 के चेपॉक में हुए सातवें मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स ने शुभमन गिल की गुजरात टाइटन्स को एकतरफा मुकाबले में 63 रनों से हराकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की।

Chennai Super Kings vs Gujrat Titans
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) :- 206-6 (20 ओवर)
  • गुजरात टाइटन्स (GT) :- 143-8 (20 ओवर)
  • प्लेयर ऑफ़ दी मैच (POTM) :- शिवम् दुबे (Shivam Dube)

मैच के शुरू से ही चेन्नई की मुकाबले पर अच्छी पकड़ रही, Rachin Ravindra की ताबड़तोड़ शुरुआत और मिडिल ओवर में Shivam Dube के तेज़तर्रार अर्द्धशतक की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में 206 रनों का मज़बूत टोटल बना लिया। लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात टाइटन्स शुरुआत से ही मैच से बाहर दिखी और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 143 रन ही बना सकी। 

Rachin Ravindra और Ruturaj Gaikwad ने दिलाई ताबड़तोड़ शुरुआत

Rachin Ravindra

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई को रचिन रविन्द्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने तेज़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और पवरप्ले में 69 रन बना डाले। रचिन ने शुरू से ही आक्रामक रुख रखा और ताबड़तोड़ शॉर्ट्स खेले। रचिन रविन्द्र 3 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 20 गेंदों पर तेजर्रार 46 रन बना कर राशिद खान का शिकार हो गए। रचिन के जाने के बाद गायकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा और 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 36 गेंदों में 46 रन की पारी खेलकर 13वें ओवर में स्पेंसर जॉनसन का पहला विकेट बने। 

यह भी पढ़े

Shivam Dube का अर्द्धशतक 

11वें ओवर में अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद आये शिवम् दुबे ने आते ही पहली गेंद पर छक्के से पारी का आगाज़ किया और इसके बाद तो दुबे रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। शिवम् दुबे ने 23 गेंद में 51 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमे पांच छक्के और सिर्फ 2 चौकें शामिल थे।

Shivam Dube

चेन्नई के लिए Ajinkya Rahane ने 12, Daryl Mitchell ने 24, और Ravindra Jadeja ने 7 रन बनाए। इसके अलावा अंत में आए Sameer Rizvi ने अपने आईपीएल डेब्यू की पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया और 2 छक्कों की मदद से 14 रन बनाए।
गुजरात टाइटन्स के लिए Rashid Khan ने 4 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट, Sai Kishor ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा Spensor Johnson ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट और Mohit Sharma ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया। 

GT के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो 

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम कभी अच्छी स्थिति में दिखी ही नहीं। गुजरात पॉवरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर केवल 43 ही बना सकी। चेन्नई के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को एकदम बांध कर रखा और खुलकर खेलने का मौका बिलकुल नहीं दिया। GT का एक भी बल्लेबाज तेज़ गति से रन नहीं बना सका और टीम लगातार पीछे होती चली गई। Gujrat Titans के लिये Wriddhiman Saha ने 21, कप्तान Shubman Gill ने 8, VIjay Shankar ने 12, David Miller ने 21 और Azmatullah Omarzai ने 11 रन बनाए। तीसरे नंबर पर आये Sai Sudharsan ने गुजरात के लिए सबसे अधिक 37 रन बनाए मगर यह जीत के लिए नाकाफी रही। Rahul Tewatia (6) और Rashid Khan (1) भी कुछ खास नहीं कर सके। 

CSK के गेंदबाजों की कसी हुए गेंदबाजी 

चेन्नई के गेंदबाज पहली गेंद से ही काफी लए में दिखे और पॉवरप्ले में ही GT के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया। Deepak Chahar ने अपने दुसरे ओवर में शुबमन गिल को एलबीडबल्यू आउट किया फिर अपने अगले ओवर में रिद्धिमान साहा को तुषार देशपांडे के हाथों कैच आउट कराया। 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आये डेरिल मिचेल ने अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर विजय शंकर को विकेट के पीछे MS Dhoni के हाथों कैच आउट करा दिया। बारहवे ओवर में तुषार देशपांडे ने अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई को आउट किया इसके बाद संघर्षपूर्ण पारी खेल रहे साई सुदर्शन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में माथीशा पथिराना को शिकार हुए।

CSK vs GT
 
चेन्नई के लिए Deepak Chahar ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट, Mustafizur Rahman ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट और Tushar Deshpande ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा Matheesha Pathirana ने 4 ओवर में 29 रन देकर १ विकेट और Daryl Michell ने 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिए।