आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का आगाज़ आज से हो गया है, जिसका पहला मुकाबला एम चिदंबरम स्टेडियम में RCB और CSK के बीच खेला गया। आरसीबी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और बंगलुरु ने चेन्नई को 174 रनो का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में सीएसके ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को काफी आसानी से हासिल कर लिया।
- रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (RCB) :- 173-6 (20 ओवर)
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) :- 176-4 (18.4 ओवर)
Rachin Ravindra की ताबड़तोड़ शुरुआत
आरसीबी द्वारा दिए गए 174 रनो का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत काफी अच्छी रही। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे रचिन रविंद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिया 38 रनो की साझेदारी की। इस साझेदारी को यश दयाल ने कप्तान का विकेट लेकर तोडा और गायकवाड़ 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये अजिंक्य रहाणे। रचिन रविंद्र क साथ मिलकर रहाणे ने दुसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े। CSK का दूसरा विकेट रचिन रविंद्र के रूप में गिरा जो 15 गेंद पे 37 रन बनाकर कर्ण शर्मा का शिकार बने। अजिंक्य रहाणे 27 रन और इसके बाद आये डेरिल मिचेल 22 रन बनाकर चलते बने।
Ravindra Jadeja और Shivam Dube की साझेदारी
इम्पैक्ट प्लेयर शिवम् दुबे और आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विजयी साझदारी की, दोनों ने 5वे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 66 रनो की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। दुबे ने एक छक्के और चार चौकों की मदद में 34 रन बनाए वहीं जडेजा ने 25 रन बनाए। इस मैच में दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे और विनिंग शार्ट शिवम् दुबे के बल्ले से आया।
आरसीबी के लिए कैमरन ग्रीन ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट और यश दयाल और स्पिनर कर्ण शर्मा ने एक एक विकेट लिए।
Mustafizur Rahman का कहर
पहले बल्लेबाजी करने आयी
RCB की शुरुआत काफी अच्छी रही, कप्तान Faf Du Plesis और Virat Kohli ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। डूप्लेसेसी ने आते ही अपने शॉट्स खेले और तेज़ी से 35 रन बनाए। 5वे ओवर में आये मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने 1 ही ओवर में पहले कप्तान, फिर रजत पाटीदार को आउट करके टीम की वापसी कराई। मुस्ताफ़िज़ुर ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से 4 ओवर में 29 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमे कप्तान फाफ डुप्लेसिस (35), रजत पाटीदार (0), विराट कोहली (21), कैमरन ग्रीन (18) का विकेट शामिल है। इसके अलावा दीपक चाहर ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया।
RCB की टीम एक समय 78 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी, जहाँ से 150 रन भी मुश्किल लग रहे थे। मगर Anuj Rawat और Dinesh Kartik ने पारी का संभाला और टीम को एक मज़बूत टोटल की तरफ ले गय। अनुज रावत ने 25 गेंदों ने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 48 रन बनाए वहीं दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों में 38 रन बनाए। दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ 95 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से टीम 173-6 तक पहुंच सकी।
चेन्नई में CSK का RCB के खिलाफ रिकॉर्ड बरकरार
इस मैदान पर आरसीबी ने सीएसके को आखरी बार 2008 में हराया था, उसके बाद RCB कभी CSK को उसके घर में नहीं हरा सकी। आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें 32 बार आमने सामने आई है जिसमे से 21 मुकाबले CSK ने जीत है जबकि 10 मुकाबले RCB ने जीते और 1 मैच बेनतीजा रहा।