Indian Premier League 2024 का तीसरा मैच इडेन गार्डेंस में केकेआर और एसआरएच के बीच खेला गया। हैदराबाद ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया। आमंत्रण पाकर पहले बल्लेबाजी करने आई केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मगर सलामी बल्लेबाज Philip Salt (54) के अर्धशतक और अंत में आये Andre Russell की सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 25 गेंदों में बनाए 64 रन की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 208 रन बना लिए। हैदराबाद के लिए नटराजन ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट लिए।
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) :- 208-7 (20 ओवर)
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) :- 204-7 (20 ओवर)
जवाब में Sunrisers Hyderabad ताबड़तोड़ शुरुआत और 5वे नंबर पर आये हेनरी क्लासेन की 29 गेंदों में 64 रनों की पारी के बावजूद 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन ही बना सकी। केकेआर के लिए हर्षित राणा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिये, इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 2 और सुनील नारायन ने 1 विकेट लिए।
Andre Russell का की तूफानी पारी
केकेआर की पारी लड़खड़ाने के बाद फिलिप साल्ट (54), रमनदीप सिंह (35) और रिंकू सिंह (23) ने पारी को संभाला, मगर 14वे ओवर में साल्ट आउट हो गए उस समय टीम का स्कोर 119-6 था। फिर आये कोलकाता के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल, इसके बाद तो मैच का नज़ारा ही बदल गया। रिंकू और रसेल ने मिलकर मारकंडे के 16वे ओवर में 18 रन उसके बाद भुवनेश्वर कुमार के 17वे ओवर में 18 रन और नटराजन के 18वे ओवर में 15 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार के लिए एक बार फिर 19वा ओवर काफी महँगा रहा और इसमें उन्होंने 26 रन लुटाए, इसी ओवर में रसेल ने सीजन का अपना पहला अर्धशतक बनाया। हालाँकि अंतिम ओवर में नटराजन ने रिंकू सिंह को आउट करके रन गति को रोका और केवल 8 रन दिए।