IPl 2024 MI vs GT - अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में Gujrat Titans ने Mumbai Indians को 6 रन से हराया

Indian Premier League (IPL) 2024 का 5वा मुकाबला अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। अंतिम बॉल तक चले रोमांचक मुकाबले को GT ने जीता और सीजन का आगाज़ जीत से किया। 
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गुजरात को 20 ओवर में 168 रनों पर रोक दिया। एक समय लग रहा था कि MI की टीम लक्ष्य को काफी आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन स्पेंसर जोंसन के मैच टर्निंग 19वे ने मैच का रुख बदल दिया और अंत में मैच GT ने 6 रन से जीत लिया। 

MI vs GT
  • गुजरात टाइटन्स (GT) :- 168-6 (20 ओवर)
  • मुंबई इंडियंस (MI) :- 162-9 (20 ओवर)

Mumbai Indian की शानदार गेंदबाजी 

MI Jasprit Bumrah

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत नपी तुली रही और पावरप्ले में रिधिमान साहा का विकेट खोकर 47 ही बना सकी।  मुंबई के लिए स्टार गेंदबाज Jasprit Bumrah ने चार ओवर में केवल 14 रन देकर 3 विकेट लिए।  MI के नए कप्तान Hardik Pandya ने भी 3 ओवर गेंदबाजी की मगर वो कुछ ज़्यादा प्रभाव नहीं डाल सकें। इसके अलावा जेराल्ड कोएट्ज़ी ने भी बहुत शानदार गेंदबाजी की, कोएट्ज़ी ने अंतिम ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और गुजरात को बड़े स्कोर से दूर रखा। कोएट्ज़ी ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लोए। लेगस्पिनेर पियूष चावला ने भी 3 ओवर में 1 विकेट लिया। 

Rohit Sharma और Dewald Brevis की साझेदारी गई बेकार 

Rohit Sharma Dewald Brevis

पॉवरप्ले में 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद रोहित और ब्रेविस ने पारी को संभाला और सूझ बूझ से बल्लेबाजी करते हुए दोनों खिलाडी ने मुंबई को अच्छी पोजीशन में पहुंचाया। रोहित शर्मा ने 1 छक्के और 7 चौको की मदद से 29 गेंद पर 43 रन बनाए और डेवल्ड ब्रेविस ने 3 छक्के और 2 चौको की मदद से 38 गेंद में 46 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियन मैच आसानी से जीत जाएगी मगर साई किशोर के 12वें ओवर में रोहित शर्मा के और मोहित शर्मा के 16वें ओवर में डेवल्ड ब्रेविस के आउट होने के बाद मैच मुंबई के हाथों से निकल गया। 7वें नंबर पर आये कप्तान हार्दिक पंड्या ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स लगाए मगर आखरी ओवर में 19 रन नहीं बना सके।
ब्रेविस के वापस जाने के बाद मुंबई को जीत के लिये चार ओवर में 39 रन की ज़रुरत थी मगर Tilak Varma (25), Tim Devid (11) और हार्दिक पंड्या (11) टीम को जीत तक नहीं ले जा सके और अंत में स्पेंसर जॉनसन, राशिद खान और उमेश यादव की धारदार गेंदबाजी की बदौलत GT ये मैच जीत गयी। 

कप्तान Shubman Gill के गेंदबाजों की आक्रामक गेंदबाजी 

Gujrat Titans

Shubman Gill की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स ने अपने घर में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेशक रन ज़्यादा नहीं बनाए मगर अपने गेंदबाजों की शानदार ओर अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत मुंबई को हराने में सफल रही। एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर MI मजबूत स्तिथि में लग रही थी मगर साई किशोर की किफायती गेंदबाजी ने GT के लिए रोहित और ब्रेविस की साझेदारी को तोडा और गुजरात की मैच में वापसी कराई।  मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और खतरनाक लग रहे डेवल्ड ब्रेविस और टिम डेविड को आउट करके गुजरात की मैच पर पकड़ को और मजबूत किया। 19वें ओवर में स्पेंसर जॉनसन ने तिलक वर्मा और जेराल्ड कोएट्ज़ी को आउट करके MI को करारा झटका दिया। उमेश यादव के अंतिम ओवर में MI को 19 रन की दरकार थी मगर मुंबई सिर्फ 12 रन बना सकी और GT ने 6 रन से मैच जीत लिया। 
इसके साथ कप्तान गिल ने गुजरात क लिए जीत के साथ कप्तानी और सीजन का आगाज किया।