IPL 2024 PBKS vs RCB - करीबी मुकाबले में Royal Challengers बेंगलुरु ने Panjab Kings को 4 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। Virat Kohli के आतिशी अर्धशतक और Dinesh Kartik के फिनिशिंग टच की वजह से RCB ने PBKS को 4 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। 

PBKS vs RCB

  • पंजाब किंग्स (PBKS) :- 176-6 (20 ओवर)
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) :- 178-6 (19.2 ओवर)
RCB vs PBKS: IPL 2024 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 बनाए। 
जवाब में  विराट कोहली की 77 रन  की आतिशी पारी और दिनेश कार्तिक की डेथ ओवर्स में 10 बाल में 28 रन की पारी की बदौलत बेंगलुरु ने पंजाब के मुँह से जीत छीन ली। 

Virat Kohli की आतिशी पारी 

RCB Virat Kohli

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Faf du Plessis की कप्तानी वाली बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले में ही 2 विकेट खो दिए मगर एक छोर पर विराट कोहली खड़े रहे और गेंदबाजों की जमकर खबर ली। कोहली ने दो छक्कों और ग्यारह चौकों की मदद से 49 गेंदों में 77 रन की तूफानी पानी खेली और दुसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के बावजूद अपनी टीम को मैच में बनाए रखा।
RCB के लिए कप्तान Faf du Plessis (3), Cameron Green (3), Rajat Patidar (18), Glenn Maxwell (3) और Anuj Rawat (11) कुछ खास नहीं कर सके। हालाँकि रजत पाटीदार ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स लगाए मगर जल्द ही हरप्रीत ब्रार के शिकार बन गए। 

Dinesh Kartik और Mahipal Lomror का फिनिशिंग टच 

16वें ओवर में विराट कोहली और 17वें ओवर में अनुज रावत के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आयी दिनेश कार्तिक (28) और महिपाल लोमरोर (17) की जोड़ी।

Dinesh Kartik Mahipal Lomror

बेंगलुरु को जीत के लिए 18 गेंद में 36 रन की ज़रूरत थी और RCB के लिए आखरी जोड़ी मैदान पर मौजूद थी। मैच पंजाब के पक्ष में जाता दिख रहा था मगर अर्शदीप सिंह के 18वें ओवर में महिपाल ने एक छक्का और एक चौका लगा मैच में जान फूक दी। 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने हर्षल पटेल को एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच को एकतरफ़ा सा कर दिया। अंतिम ओवर में 10 रन की दरकार थी और अर्शदीप की पहले दो गेंद पर 1 छक्का और 1 चौका लगाकर दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सीजन की पहली जीत दिला दी। 

Panjab Kings के लिए कागिसो रबादा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट, Sam Curran ने 3 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट और Harshal Patel ने 4 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट लिए। Harpreet Brar ने काफी सधी हुई गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 13 रन देकर 2 विकेट झटके।  

Shikhar Dhawan की कप्तानी पारी 

पंजाब के लिऐ कप्तान शिखर धवन ने 37 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली जिसमे उन्होंने 1 छक्का और 5 चौकें जड़ें। टीम के लिए शिखर एक छोर पर खड़े रहे और अपनी टीम के लिए रन बनाते रहे। धवन को 12वें ओवर में मैक्सवेल ने कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेजा। 

PBKS Shikhar Dhawan

पंजाब के लिए Jonny Bairstow ने 8, Prabhsimran Singh ने 25, Liam Livingstone ने 17, Sam Curran ने 23 और Jitesh Sharma ने 27 रन बनाए। इसके अलावा अंत में आये Shashank Singh ने 8 गेंद में 21 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

Royal Challengers Bengaluru के लिए Glenn Maxwell और Mohammad Siraj ने 4 ओवर में 2-2 विकेट लिए वहीं Yash Dayal और Alzarri Joseph ने 4ओवर में 1-1 विकेट लिए।