पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीजन का पहला मैच आज खेला जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है की पिच नई और फ्रेश होने के कारण यहाँ तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। दिल्ली की पिच धीमी और स्पिनर्स को मदद करने वाली होती थी जिस पर बल्लेबाजों को रन बनाना मुश्किल होता था मगर कुछ सालों में इसमें काफी बदलाव आया है।
दिल्ली का स्टेडियम ज़्यादा बड़ा नहीं है इसलिए इस पर स्पिनर्स को मदद तो मिलती थी मगर चौके छक्के भी खूब लगते थे। सीजन का पहला मुकाबला होने और पिच नई होने के कारण पिच में कुछ नया देखने को भी मिल सकता है।
DC vs SRH हेड टू हेड
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बिच कुल 23 मैच खेले गए है जिसमे से हैदराबाद ने 12 और दिल्ली ने 11 मैच जीते है। इस मामले में दोनों टीम लगभग बराबरी पर है। मगर पिछले 5 मुकाबले देखा जाए तो इसमें दिल्ली का पलड़ा भारी दिख रहा है। दिल्ली और हैदराबाद के पिछले 5 मुकाबलों में से 4 में दिल्ली को जीत मिली है।
DC vs SRH आईपीएल इतिहास में हेड टू हेड
कुल मैच :- 23
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत :- 12
दिल्ली कैपिटल्स की जीत :- 11
DC vs SRH अरुण जेटली स्टेडियम में हेड टू हेड
कुल मैच :- 6
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत :- 5
दिल्ली कैपिटल्स की जीत :- 1
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का पॉइंट्स टेबल में स्थान
पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 6 मैच खेले है जिसमे से 4 में उसे जीत मिली है और 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 8 पॉइंट के के साथ चौथे स्थान पर है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो दिल्ली की हालत हैदराबाद से ख़राब है। दिल्ली को 7 मैच में से 4 मैच में हार मिली है और केवल 3 मैच में ही जीत मिली है। दिल्ली टेबल में छठे स्थान पर है।
दिल्ली और हैदराबाद के पिछले मुकाबलों क परिणाम
दिल्ली कैपिटल्स :- L, L, W, L, L, W, W,
सनराइजर्स हैदराबाद :- L, W, L, W, W, W,
W:- जीत , L:- हार
अरुण जेटली स्टेडियम रिपोर्ट
कुल मैच :- 84
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत :- 37
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत :- 46
औसत लक्ष्य :- 165
सबसे बड़ा स्कोर :- 231/4 (DC vs PBKS 2011)
सबसे छोटा स्कोर :- 83/10 (DC vs CSK 2013)
पिछले 10 मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए :- 6
पहले गेंदबाजी करते हुए :- 4
औसत लक्ष्य :- 184
DC और SRH प्लेईंग इलेवन
दोनों टीमें एक एक विभाग में काफी अच्छी है। हैदराबाद की बात किया जाए तो इस सीजन हैदराबाद की बल्लेबाजी शानदार रही है। SRH ने सीजन में 2 बार आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसके अलावा दिल्ली की गेंदबाजी काफी अच्छी रही है, गेंदबाजों ने काफी नियंत्रण से गेंदबाजी की है। खलील अहमद सीजन का पहला मेडेन ओवर भी डाल चुके है।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग एलेवेन
पृथ्वी शाह, जेक फ़्रेज़र-मकगुर्क, शाइ होप, ऋषभ पंत (C & WK), सुमित कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद/अभिषेक पोरेल (Impact)
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग एलेवेन
अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (WK), एडेन मारक्रम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कम्मिंस (C), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन/ट्रेविस हेड (Impact)